अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार उत्पादक टेस्ला को गुजरात लाने सरकार हुई सक्रिय, कंपनी के साथ बातचीत शुरू की
वायब्रंट समिट में टेस्ला कंपनी को बुलाने के प्रयास,महाराष्ट्र सरकार ने भी 22 अक्टूबर को कंपनी से बात की थी,अभी गुजरात के साणंद में टाटा मोटर्स ई-कार बनाती है | Tesla in India update news; इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली अमेरिका की टेस्ला कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव एलन मस्क ने कुछ दिनों ही पहले संकेत दिए थे कि कंपनी भारत में कदम रखेगी। अब इसे लेकर कंपनी को गुजरात लाने राज्य सरकार सक्रिय हो गई है। इस बारे में दैनिक भास्कर से हुई बातचीत में राज्य सरकार के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि हम टेस्ला के संपर्क में हैं और कोशिश है कि कंपनी गुजरात आए। हम कंपनी के अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं। हालांकि, बात किस स्तर तक पहुंची, इस बारे में अधिकारी ने आगे कुछ कहने से मना कर दिया। सिर्फ इतना ही कहा कि बातचीत पहले चरण में है।
[Source: www.bhaskar.com] [ Comments ] [See why this is trending]
[Source: www.bhaskar.com] [ Comments ] [See why this is trending]
Comments